भोपाल (Bhopal) के दुर्लभ त्रिलोक बेर (Trilok Ber Tree) के पेड़ के बारे में. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ये पेड़ 100 साल से अधिक पुराना है और आज भी फल दे रहा है. इस देश में इसके पांच पेड़ हैं इसका गुण इसको और भी खास बना देता है. त्रिलोक बेर 40 से 50 ग्राम का होता है. साथ ही आम बेर की तरह त्रिलोक बेर चिपचिपा नहीं होता है. आप इसे काटकर भी खा सकते हैं. वहीं ये पेड़ एक बार में ढाई क्विंटल फल देता है. त्रिलोक बेर का ये पेड़ इन्हीं सारी वजहों से साइंस जगत में कौतूहल का विषय बना हुआ है. अब इसके महत्व को समझते हुए इसे दुर्लभ पेड़ के वर्ग में डाल दिया गया है. इसी कड़ी में भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित रिसर्च सेंटर (Bhopal Research Center) ने इस पेड़ को संरक्षित करने के आदेश भी दिए हैं.
100 year old tree, Bhopal Trilok Ber, Unique Trilok Ber Tree, giving fruits since 100 years, Unique Trilok Tree, giving fruits since 100 years, Bhopal Science Center, Rare Species tree, god, brahma, bishnu, mahesh, nature, science, unique history of trilok ber tree, 100 साल पुराना पेड़, त्रिलोक बेर, त्रिलोक पेड़ का फल, त्रिलोक बेर पेड़ का संरक्षण, दुर्लभ त्रिलोक पेड़ का फल, oneindia Plus,वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news,वनइंडिया प्लस न्यूज़
#BhopalTrilokBer #UniqueTrilokBerTree #100YearsOldTree